बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड कर दिया जारी

बिहार बीएड कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Bihar BEd CET) 2025 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन 28 मई 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा जिसके लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड आज डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र तुरंत ही ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

बिहार बीएड सीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको लॉग इन क्रेडेंशियल (यूजर आईडी एवं पासवर्ड) दर्ज करके लॉग इन करना होगा।

अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न

बिहार बीएड सीईटी में अभ्यर्थियों से 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट यानी कि 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की माइनस मार्किंग नहीं की जाएगी।

इन विषयों से पूछे जायेंगे प्रश्न

परीक्षा में अभ्यर्थियों से जनरल इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसन (बी.एड. कार्यक्रम) विषय से 15, सामान्य संस्कृत कॉम्प्रिहेंसन (शिक्षा शास्त्री कार्यक्रम) विषय से 15, सामान्य हिंदी से 15, तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमता से 25, सामान्य जागरूकता विषय से 40, स्कूलों में शिक्षण-अधिगम वातावरण विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे।

परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम पास पर्सेंटेज

बिहार बीएड एंट्रेस एग्जाम में पास होने के लिए अनारक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम 42 अंक (35%), एससी, एसटी, बीसी, ईबीसी, पिछले वर्ग से आने वाले महिलाएं, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 36 अंक (30%) प्राप्त करना अनिवार्य है।

परीक्षा के लिए निर्धारित शहर

बिहार बीएड परीक्षा राज्य के भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, हाजीपुर, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना एवं पूर्णियां शहरों में आयोजित की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट या हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।