Tesla Model Y भारत में लॉन्च- सिर्फ 15 मिनट में होगी चार्ज, 622KM तक की रेंज, जानें हर वेरिएंट की कीमत

भारतीय बाजार में आज 15 जुलाई को Tesla एंट्री करने वाली है। आज के दिन ही कंपनी का पहला शोरूम भारत में खुलेगा। टेस्ला ने अपने शोरूम के खुलने से पहले की अपनी भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y की कीमतों का खुलासा कर दिया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Tesla Model Y की कीमत कितनी है और यह किन खास फीचर्स के साथ आती है?

Tesla Model Y की कीमत

शहर    वेरिएंट    कीमत एक्स-शोरूम (रुपये में)    ऑन-रोड कीमत (रुपये में) 

दिल्ली    RWD    59.89 लाख    61.07 लाख

             LR- RWD    67.89 लाख    69.15 लाख

 मुंबई     RWD     59.89 लाख    61.07 लाख

             LR- RWD    67.89 लाख    69.15 लाख

गुरुग्राम   RWD     59.89 लाख    66.07 लाख

      LR- RWD    67.89 लाख    75.61 लाख

टेस्ला मॉडल Y को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जो मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और मॉडल Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD) है। Model Y रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 60 लाख रुपये और Model Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 68 लाख रुपये में भारतीय बाजार में बिक्री की जाएगी।

ग्लोबल बाजार में कीमत

भारत में मॉडल Y की कीमतें अन्य प्रमुख बाजारों की तुलना में काफी ज्यादा हैं।

अमेरिका में मॉडल Y की शुरुआती कीमत $44,990 है।

चीन में मॉडल Y कीमत 263,500 युआन है।

जर्मनी में मॉडल Y 45,970 यूरो से शुरू होती है।

Tesla Model Y की बैटरी और रेंज

Tesla Model Y को सिंगल कॉन्फिगरेशन ऑप्शन के साथ आने वाली है। Model Y RWD वेरिएंट की रेंज 500km तक मिलेगी, जबकि के मॉडल Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की रेंज 622km तक मिलेगी। दोनों की ही टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है। इसका RWD वेरिएंट 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकता है।

डिजाइन और फीचर्स

Tesla Model Y के नए वर्जन में पिछले मॉडल की तुलना में कई डिजाइन अपडेट देखने के लिए मिले हैं। इसके फ्रंट में स्लीकर लाइट्स दी गई है, जो इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा मॉडर्न लुक देती है। इसके अलावा, साइज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट्स दी गई है। इसे पर्ल व्हाइट, स्टील्थ ग्रे, डीप ब्लू मेटैलिक, अल्ट्रा रेड, क्विकसिल्वर और डायमंड ब्लैक जैसे पेंट कलर डिजाइन के साथ पेश किया जाता है।