डाक कांवड़ आज से जोर पकड़ गई है। आने वाले चार दिन पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से भरपूर रहेंगे। इन चार दिनों में तीन करोड़ से अधिक कांवड़ यात्रियों के हरिद्वार पहुंचने और रवाना होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पुलिस के यातायात प्लान के मुताबिक आज से भारी वाहनों को जिले की सीमाओं से बाहर रोकने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रात से कांवड़ यात्रियों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। इनमें अधिकांश डाक कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचे हैं।
रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। दिल्ली मेरठ की ओर से आने वाले डाक कांवड़ के वाहन मंगलौर से लक्सर होते हुए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जबकि हरियाणा पंजाब के कांवड़ यात्री भगवानपुर से इमलीखेड़ा बहादराबाद होकर हरिद्वार आ रहे हैं। सबसे बड़ी बैरागी कैंप पार्किंग में अधिकांश वाहन खड़े कराए जा रहे हैं।