Asia Cup के लिए भारत में हॉकी टीम नहीं भेजना चाहता पाकिस्‍तान, FIH को पत्र लिख इस बात की जताई चिंता

पाकिस्‍तान हॉकी महासंघ ने खेल की वैश्विक शासकीय ईकाई अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ को जानकारी दी है कि सुरक्षा चिंता के कारण अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप के लिए उनका टीम भेज पाना मुश्किल है।

पीएचएफ के अध्‍यक्ष तारिक बुगती ने कहा कि उन्‍होंने एफआईएच और एशियाई हॉकी महासंघ को पत्र लिखकर भारत में अपनी टीम नहीं भेज पाने की जानकारी दी। तारिक ने कहा, 'हमने उन्‍हें जानकारी दी है कि मौजूदा हालातों में हमारी टीम को भारत में खेलने पर सुरक्षा के जोखिम का सामना करना पड़ेगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमने उन्‍हें जानकारी दी कि हमारे खिलाड़ी भी एशिया कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करना चाहते, जो कि सीधा क्‍वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।' तारिक बुगती ने कहा कि गेंद अब एफआईएच और एएचएफ के पाले में है कि वो इवेंट और पाकिस्‍तान के मैचों के बारे फैसला करे।

उन्‍होंने कहा, 'हमने उनसे पूछाा कि हमें बताएं कि भारत में हमारे खिलाड़‍ियों के सुरक्षित रहने की क्‍या गारंटी है। क्‍या वो टूर्नामेंट में फोकस कर पाएंगे?' पाकिस्‍तान की सरकार का इस मामले पर आधिकारिक बयान आना बाकी है, लेकिन हाल ही में एक वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारी ने कहा था कि टीम भारत नहीं जाएगी।