तेज बारिश ने बढ़ाई टेंशन, सड़कें जाम और पानी में डूबे कई मार्ग, देखें NCR का हाल

 दिल्ली-एनसीआर में आज (बुधवार) सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। वर्षा होने से जहां मौसम कूल-कूल हो गया है तो वहीं कई जगहों पर जलभराव ने लोगों की टेंशन बढ़ दी है। उधर, सड़कों पर भी भीषण जाम देखने को मिला। जिस वजह से लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आइए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं पूरे दिल्ली एनसीआर का हाल।  

जीटी रोड स्थित मोहन नगर पर बारिश के कारण जलभराव हुआ है और कांवड़िए जलभराव के बीच से ही गुजरते नजर आए।

वहीं, यूपी गेट पर भी जलभराव हुआ है। जलभराव होने से लिंक रोड पर जाम लग गया।

नेशनल हाईवे संख्या-9 पर भी जाम लगा हुआ है।

उधर, पांडव नगर के पास एनएच-9 की सर्विस रोड पर जलभराव हुआ है।

वहीं, सुबह से हो रही बारिश से पुरानी दिल्ली के सदर बाजार की गलियों में पानी जमा हो गया है और लोग जलभराव के बीच ही गुजरते रहे।

एलिवेटेड रोड पर जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्वी दिल्ली में विनोद नगर की पूर्व पार्षद गीता रावत ने एनएच-9 की सर्विस लेन पर नाव चलाकर विरोध दर्ज करवाया।

गाजियाबाद में इंदिरापुरम के काला पत्थर रोड पर भी जलभराव हुआ है।

वहीं, नोएडा में सेक्टर 63 में भी तेज बारिश होने से जलभराव हो गया है। जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नोएडा में सेक्टर 59 में सड़क पर एक पेड़ गिर गया है। पेड़ गिरने से वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही है।

वहीं, एनएच-9 की सर्विस लेन पर बारिश का पानी भरा हुआ है। जलभराव होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

उधर, साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन के नीचे बारिश का पानी भर गया है। जलभराव होने से लोगों को दिकक्त हो रही है।