काउंटर टिकट, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन एटीवीएम और मोबाइल पर ऑनलाइन जनरल टिकट के बाद अब यात्रियों के लिए जल्द ही एक और सेवा शुरू होगी। स्टेशन पहुंच कर टिकट खिड़की पर लाइन नहीं लगना होगा। स्टेशन परिसर में टीटीई से लोग जनरल टिकट ले सकेंगे।
इसके लिए टीटीई को एम-यूटीएस उपलब्ध कराया जाएगा। टीटीई को दिए जाने वाले हैंडहेल्ड उपकरण एक खास मशीन है, जिसमें छोटा सा प्रिंटर भी लगा है। उससे टिकट प्रिंट होकर बाहर निकल जाएगा। टिकट लेने के लिए यात्री को ट्रेन का नाम, गंतव्य स्थान और यात्रा की श्रेणी पैसेंजर, एक्सप्रेस या सुपरफास्ट यह टीटीई को बताना होगा।
एम-यूटीएस से टीटीई आन स्पाट टिकट जारी करेंगे। यात्रियों को यह सुविधा बड़े स्टेशन के साथ रामचन्द्रपुर,निहस्था,बहाई जैसे हाल्ट पर भी मिलेगी।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने 30 मार्च 2026 तक रेलवे के स्टेशनों के साथ ही सभी हॉल्ट में एम-यूटीएस सेवा उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है।
हॉल्ट ठेकेदारों को भी उपलब्ध कराया जाएगा एम-यूटीएस,हॉल्ट में जारी होने वाले टिकट के लिए हाल्ट ठेकेदार बड़े स्टेशन से टिकट का रोल ले जाते हैं। उसे यात्री की मांग पर अलग-अलग स्टेशन के लिए जारी किया जाता है।
नई व्यवस्था के तहत अब हाल्ट ठेकेदारों को भी एम-यूटीएस उपलब्ध कराया जाएगा। हॉल्ट में भी एम-यूटीएस से ही जनरल टिकट जारी होंगे।जिसको लेकर यात्री कमल श्रीवास्तव,दसरथलाल, डा हर्षवर्धन द्विवेदी का कहना है कि ऐसा होने पर आम यात्रियों को सहूलियत मिलेगा जिसके साथ ही भीड़ होने पर उन्हे आसानी के साथ टिकट उपलब्ध हो जाएगा।क्योंकि कभी कभी भीड़ होने पर टिकट के चक्कर में ट्रेन तक छूट जाती थी।
क्या है एम-यूटीएस?
एम-यूटीएस एक उन्नत हैंडहेल्ड यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) उपकरण है जिसे अनारक्षित टिकटिंग संचालन में अधिकतम पोर्टेबिलिटी और सरलता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।