रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है अहान-अनीत की 'सैयारा', अब 50 फिल्मों की कर दी छुट्टी, रजनीकांत-रणबीर कपूर की फिल्मों से निकली आगे

मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘सैयारा’ कमाल करते नहीं थक रही है. एक तरफ जहां ये भरभरकर नोट कमा रही है तो दूसरी तरफ ये अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म एक के बाद के नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम करती जा रही है. दूसरे शनिवार भी इस फिल्म ने बड़ी उपल्ब्धि हासिल की है.

सैयारा ने 50 फिल्मों को छोड़ा पीछे

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार प्रदर्शन से ट्रेड पंडितों और दर्शकों को हैरान किया हुआ है. वहीं दूसरे शनिवार को इसन हिंदी सिनेमा की टॉप 50 सबसे बड़ी हिट फिल्मों में जगह बना ली है. बता दें कि इसने अपनी रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को दोपहर 2 बजे तक 197.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. और कुछ ही घंटों बाद ये 200 करोड़ के पार हो जाएगी. फाइनल डाटा रात 10.30 बजे के बाद अपडेट होंगे.

हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट में कहां है सैयारा

बता दें कि दो दिन पहले, सैयारा ऑलटाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की टॉप 100 की लिस्ट में 84वें नंबर पर थी

अब ये 50 फिल्मों को पीछे छोड़कर 46वीं पोजिशन पर पहुंच गई है

इसने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी (195.55 करोड़ रुपये), रजनीकांत की 2.0 (हिंदी) (190.48 करोड़ रुपये) और रणबीर कपूर की ये जवानी है दीवानी (187 करोड़ रुपये)को पीछे छोड़ दिया है.

सैयारा दूसरे शनिवार होगी 200 करोड़ के पार

 सैयारा की पहले हफ्ते की कमाई 172.75 करोड़ रुपये रही और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और बार-बार देखे जाने की बदौलत, सैयारा ने अपने दूसरे वीकेंड में भी स्क्रीन पर अपना दबदबा बनाए रखा है, अपने दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाए और शनिवार को दोपहर 2 बजे तक इसमें 6.56 करोड़ रुपये और जुड़ गए, इस तरह इसका फिलहाल कुल 197.31 करोड़ रुपये हो गया और इसमें रात होने तक और इजाफा होगा.

ऑल-टाइम चार्ट में अभी और ऊपर जाएगी सैयारा

सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों में उतर गई है, और इसका दिल छू लेने वाला टाइटल ट्रैक सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि यह सिर्फ़ मोहित सूरी या नई स्टार कास्ट की जीत नहीं है. बल्कि सैयार, सुपरस्टार नामों या आईपी के बगैर किसी नॉन-फ्रैंचाइज़ी फिल्म का टॉप 50 की लिस्ट में जगह बनाने का रेयर मामला भी है.

ये अब नेट कलेक्शन और दर्शकों की संख्या के मामले में कई बड़ी फिल्मों से ऊपर है. सैयारा के ऑल-टाइम चार्ट पर और भी ऊपर चढ़ने की उम्मीद है. इंडस्ट्री के कई लोग इसे पहले से ही "2025 का डार्क हॉर्स" और साल की सबसे बड़ी सरप्राइजिंग सक्सेस बता रहे हैं.