DUSU चुनाव: काउंटिंग जारी, ABVP के कैंडिडेट्स आगे
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव की वोट काउंटिंग जारी है। 8 राउंड की काउंटिंग के बाद प्रेसिडेंट, सचिव और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर ABVP के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं वाइस-प्रेसिडेंट पद पर NSUI के राहुल झांसला ने आखिरी राउंड की काउंटिंग में मामूली बढ़त बनाई है।
सुबह से ही प्रेसिडेंट पद के लिए ABVP के आर्यन मान आगे चल रहे हैं। शुरुआती 4 राउंड के बाद वाइस-प्रेसिडेंट, सचिव और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर भी ABVP के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे। कुल 20 राउंड की काउंटिंग के बाद अंतिम नतीजे घोषित होंगे।
कैंडिडेट्स की लिस्ट और पिछला रिकॉर्ड
इस बार प्रेसिडेंट पद के लिए ABVP से आर्यन मान, NSUI से जोशलिन नंदिता चौधरी और लेफ्ट यूनियन से अंजलि मैदान में हैं। कुल 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
पिछले साल यानी 2024 में NSUI के रौनक खत्री ने प्रेसिडेंट पद जीता था। हालांकि पिछले पांच चुनावों में चार बार प्रेसिडेंट पद पर ABVP ने कब्जा किया है। वाइस-प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पदों पर भी पांच में से तीन बार ABVP ने जीत हासिल की है।
इस बार प्रचार में बदलाव
इस साल यूनिवर्सिटी ने प्रचार के नियमों में बदलाव किया। अब केवल हाथ से बने पोस्टर ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं। प्रिंटेड पोस्टर और होर्डिंग पर रोक है। इसके अलावा, दीवारों और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने या ग्रैफिटी बनाने की भी अनुमति नहीं है।
दरअसल, साल 2024 में छपे हुए पोस्टरों से कैंपस गंदा हो गया था, जिसके चलते दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव नतीजों पर रोक लगा दी थी। सफाई अभियान के बाद ही नतीजे घोषित किए गए थे।
वोटिंग के दौरान बवाल
18 सितंबर को वोटिंग के दौरान किरोड़ीमल कॉलेज में ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हो गया। ABVP का आरोप है कि DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री बाहरी लोगों के साथ कैंपस में घुसे और एक छात्रा से मारपीट की।
दूसरी ओर NSUI ने आरोप लगाया कि ABVP चुनाव में धांधली कर रही है। NSUI प्रत्याशी जोशलिन नंदिता चौधरी ने आरोप लगाया कि सभी EVM पर ABVP अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान के नाम के आगे पहले से ही स्याही लगी हुई थी।
छात्रा का आरोप
एक छात्रा ने आरोप लगाया कि रौनक खत्री और उनके साथ आए लोग कॉलेज में घुसे। जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने धक्का मारकर गिरा दिया और पैरों से मारते हुए निकल गए। छात्रा का कहना है कि इस दौरान उनकी साथी छात्राओं से भी धक्कामुक्की की गई।