2023 में रिलीज हुई द ट्रायल के पहले सीजन में काजोल ने एक मां, पत्नी और वकील के रूप में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब सीजन 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। काजोल की मर्जी के बिना उनके पति राजीव पॉलिटिक्स में उतर जाते हैं। नोयोनिका, अपने बच्चों के लिए राजीव के पुराने अफेयर को माफ कर देती है, लेकिन उसके साथ काम करने वाला विशाल उससे अभी भी बहुत प्यार करता है। नोयोनिका प्रोफेशनल फ्रंट पर कोई समझौता नहीं करती, और पर्सनली भी अपने रिश्तों को बिखरने से रोकने की कोशिश करती है, हालांकि वह अपनी खुद की अंदरूनी लड़ाई को नजरअंदाज करती है। क्या राजीव चुनाव में सफल हो पाता है और क्या नोयोनिका बच्चों की खातिर उसके साथ रहती है? इन्हीं सवालों के जवाब सीजन 2 में मिलते हैं।
सीरीज की सबसे मजबूत कड़ी काजोल के साथ अन्य कलाकारों की संजीदा एक्टिंग है। शीबा हर सीन में लाइम लाइट चुरा ले जाती हैं, वहीं कुब्रा का स्क्रीन प्रेजेंस भी कमाल का है। अली खान ने भी बेहतरीन काम किया है। हालांकि, पति के रूप में जीशु एक्टिंग तो अच्छी करते हैं, लेकिन पहले सीजन की तरह पर्दे पर अपना असर नहीं छोड़ पाते। पहले सीजन की तुलना में इस सीजन की स्क्रिप्ट थोड़ी कमजोर है। कहानी अच्छी होते हुए भी स्क्रीन पर इसे ठीक तरीके से नहीं उतारा गया है, जिस वजह से सीरीज कहीं-कहीं धीमी और ठंडी पड़ जाती है। नोयोनिका और राजीव के रिश्ते में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलता और न ही कोर्ट में दलीलें उतनी दमदार लगती हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक भी उतना शानदार नहीं है, हालांकि ड्रामेटिक धुन सीन को इंटेंस बनाने का काम जरूर कर देती है।