वैष्णो देवी: रोपवे और बैटरी कार सेवाएँ सुचारु, मौसम पर निर्भर हेलिकॉप्टर सेवा

बदलते मौसम के बीच मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारु

पल-पल बदलते मौसम के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुचारु रूप से जारी है। श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त करने के बाद परिजनों संग भवन की ओर रवाना हो रहे हैं।

यात्रियों को घोड़ा, पिट्ठू, पालकी, बैटरी कार और रोपवे जैसी सुविधाएँ लगातार उपलब्ध हैं। वहीं, इच्छुक श्रद्धालु हेलिकॉप्टर सेवा का भी लाभ उठा रहे हैं।

हालांकि दोपहर तक मौसम साफ रहा, लेकिन उसके बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और त्रिकूट पर्वत पर ठंडी हवाएँ चलने लगीं। मौजूदा हालात को देखते हुए संभावना है कि यात्रियों को बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

श्राइन बोर्ड ने सभी मार्गों पर सहायता मित्र तैनात किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

फिलहाल यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। इस वजह से भवन परिसर और मार्ग अपेक्षाकृत शांत हैं और श्रद्धालु बिना कठिनाई के दर्शन कर पा रहे हैं।

बीते 18 सितंबर को 2,798 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई, जबकि 19 सितंबर की दोपहर 2 बजे तक लगभग 1,800 श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे और कुछ श्रद्धालुओं का आना जारी है।