एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने ओमान को 21 रन से हराकर जीत के साथ सुपर-4 में कदम रखा। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने अभ्यास मैच की तरह खेला और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले की तैयारी की। ओमान के खिलाफ भारतीय टीम ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया और उन खिलाड़ियों को मौका दिया जो अब तक टूर्नामेंट में प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। खास बात यह रही कि कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरे ही नहीं।
फैंस पूरे मैच में ‘स्काई’ का इंतजार करते रहे। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव तक बैटिंग करने आ गए, लेकिन कप्तान की बारी नहीं आई। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब कोई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कप्तान, पूरी तरह फिट होने के बावजूद, 8 विकेट गिरने के बाद भी मैदान पर नहीं उतरा। अब रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया पूरे दमखम के साथ उतरेगी।
इस बड़े मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11 में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को दी जा सकती है। जहां अभिषेक ने तेज शुरुआत दिलाई है, वहीं गिल अब तक फ्लॉप रहे हैं। तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 35 रन बनाए हैं। ऐसे में उपकप्तान गिल के पास पाकिस्तान के खिलाफ खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।
तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और चौथे नंबर पर तिलक वर्मा उतर सकते हैं। तिलक ने ओमान के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट खेले और पाकिस्तान से पिछले मुकाबले में भी 31 रन जोड़े थे। पांचवें नंबर पर संजू सैमसन को उतारा जा सकता है। ओमान के खिलाफ उन्हें प्रमोट किया गया था और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी फॉर्म साबित की।
ऑलराउंडर विभाग में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल की तिकड़ी दिख सकती है। हालांकि, अक्षर की चोट टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी तय मानी जा रही है। ओमान के खिलाफ दोनों को आराम दिया गया था और उनकी जगह अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा खेले थे। पाकिस्तान से भिड़ंत में अनुभव को तरजीह दी जा सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।