साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया था जिसे आज तक फैंस नहीं भूल पाए हैं। ऋषभ शेट्टी की इस कन्नड़ फिल्म ने न केवल साउथ के दर्शकों को अपना दीवाना बनाया बल्कि बॉलीवुड के दर्शकों के दिलों पर भी गहरी छाप छोड़ी। करीब 400 करोड़ की कमाई करने के बाद जब इसके प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर-1’ की घोषणा हुई, तो दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया। मेकर्स अब ट्रेलर लॉन्च से पहले ही फैंस को बड़ा तोहफा दे चुके हैं।
जल्द ही रिलीज होने जा रही ‘कांतारा चैप्टर-1’ का ट्रेलर सोमवार, 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन दर्शकों के सामने आने वाला है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुलासा किया है कि फिल्म का हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन लॉन्च करेंगे। पोस्टर में हाथ में नगाड़ा लिए ‘शिवा’ के ढोल पर ऋतिक की तस्वीर भी लगाई गई है। कैप्शन में लिखा गया – “जब प्रकृति की शक्ति मिलती है सुपरस्टार की आग से… कांतारा का हिंदी ट्रेलर लॉन्च करेंगे शानदार अभिनेता ऋतिक रोशन।”
ऋतिक रोशन का नाम जुड़ते ही सोशल मीडिया पर फैंस खुशी से झूम उठे। किसी ने इसे ‘बड़ा सरप्राइज’ बताया तो किसी ने इसे फिल्म का ‘बेस्ट डिसीजन’ कहा। वहीं कुछ फैंस फिल्म के बजट को लेकर सवाल भी करने लगे। बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन आने वाले समय में होम्बले फिल्म्स के साथ एक मेगा प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले दिलजीत दोसांझ भी कांतारा चैप्टर-1 से जुड़ चुके हैं। उन्होंने फिल्म के लिए म्यूजिक एल्बम रिकॉर्ड किया है। वहीं ट्रेलर लॉन्च 22 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे किया जाएगा।