यूपी में कुछ परिवारों का मुफ्त राशन बंद, राशन कार्ड से हटाया जाएगा नाम

यूपी में 3.43 लाख राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई, जिसके चलते उनका राशन बंद कर दिया गया है। हालांकि, शासन ने इन्हें एक और मौका दिया है। यदि सितंबर महीने में ई-केवाईसी पूरी कर ली जाती है, तो अक्टूबर में राशन मिलेगा। वहीं, ई-केवाईसी न कराने वाले का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा और इसे दोबारा जोड़ा नहीं जा सकेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी अनिवार्य है। अब तक करीब 88.2 प्रतिशत लाभार्थियों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, जबकि 343,072 यूनिटों की प्रक्रिया अभी भी लंबित है। ई-केवाईसी न कराने पर उनका राशन रोक दिया गया है। शासन ने इन यूनिटों को कोटे की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराने का आखिरी अवसर दिया है।

जिला अधिकारी ने चेतावनी दी कि ई-केवाईसी न कराने वाले का नाम राशन कार्ड से स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा और भविष्य में राशन प्राप्त करने का अधिकार नहीं मिलेगा।

इस बीच, डिस्टेंस पालिसी के विरोध में जिले के अधिकांश सरकारी जन औषधि केंद्र बंद रहे। इससे दवा लेने पहुंचे जरूरतमंद लोग खाली हाथ लौट गए। केंद्र संचालकों के अनुसार, पहले तीन किलोमीटर की डिस्टेंस पालिसी लागू थी, जिसे बाद में घटाकर पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।