बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं—जॉली एलएलबी 3, निशानची और अजेय। शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला। ओपनिंग वीकेंड पूरा होते ही अब साफ हो गया है कि किसने बाज़ी मारी और किसे दर्शकों ने नकार दिया।
अजेय (Ajey): उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक अजेय 19 सितंबर को रिलीज हुई थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई। तीन दिनों में फिल्म ने केवल 1.18 करोड़ रुपये की कमाई की, जो काफी निराशाजनक आंकड़ा है।
जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3): अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस कोर्टरूम ड्रामा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। शानदार कहानी और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 53.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और सबसे आगे निकल गई।
निशानची (Nishaanchi): अनुराग कश्यप निर्देशित निशानची का हाल और भी खराब रहा। दर्शकों ने इसे लगभग नज़रअंदाज कर दिया। तीन दिनों में फिल्म सिर्फ 85 लाख रुपये ही कमा पाई, जो इसे वीकेंड की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित करता है।
बॉक्स ऑफिस क्लैश रिपोर्ट कार्ड:
जॉली एलएलबी 3 – 53.5 करोड़
अजेय – 1.18 करोड़
निशानची – 85 लाख
कुल मिलाकर, इस हफ़्ते के क्लैश में जॉली एलएलबी 3 ने जबरदस्त कमाई के दम पर बाज़ी मार ली, जबकि अजेय और निशानची दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रहीं।