भारतीय सिनेमा के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बहुत बड़ा सम्मान है। बीते महीने यानी 1 अगस्त को प्रसारण मंत्रालय ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स का ऐलान किया था और आज 23 सितंबर को उन सभी विजेताओं को अवॉर्ड मिलेंगे। इसके लिए राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया है। यह सेरेमनी शाम 4 बजे शुरू होगी, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी। ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं।
इस साल, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को फिल्म जगत के सबसे महत्वपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। हालांकि, ‘द केरल स्टोरी’ को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिए जाने पर, शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए अवॉर्ड मिलने समेत कई अन्य कैटेगरी के विजेताओं के नामों पर विवाद भी हुआ है।