भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर लगे प्रतिबंध की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब 24 अक्टूबर तक पाकिस्तान के सैन्य और नागरिक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी समान अवधि तक भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद रखने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने यह प्रतिबंध लगाया था। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी। इसके कुछ दिन बाद, 30 अप्रैल से पाकिस्तानी विमानों की एंट्री भारत के एयरस्पेस में पूरी तरह बंद कर दी गई। तब से यह आदेश कई बार बढ़ाया जा चुका है।
भारत सरकार ने इसके लिए नया नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किया है। इसके तहत न सिर्फ पाकिस्तानी रजिस्टर विमान, बल्कि पाकिस्तानी एयरलाइंस द्वारा खरीदे या लीज पर लिए गए किसी भी एयरक्राफ्ट को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।