एशिया कप सुपर-4: श्रीलंका से भिड़ेगा पाकिस्तान, टी-20 में रहा है दबदबा

पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में दो जीत हासिल कर सुपर-4 में जगह तो बना ली, लेकिन भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में हार ने उनकी राह मुश्किल कर दी है। अब उनका सामना आज श्रीलंका से अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। चूंकि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही अपनी-अपनी शुरुआती भिड़ंत हार चुके हैं, ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ साबित होगा।

अगर पाकिस्तान को एक और हार मिलती है, तो उनका नेट रनरेट नीचे चला जाएगा और एशिया कप फाइनल की दौड़ लगभग खत्म हो जाएगी। सुपर-4 में हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं, और पाकिस्तान के सामने श्रीलंका के बाद बांग्लादेश की चुनौती बाकी है। बांग्लादेश ने पहले ही श्रीलंका को हराकर सबको चौंका दिया है। ऐसे में पाकिस्तान को अब कोई भी मैच हल्के में लेने की गुंजाइश नहीं है।